Home Page
cover of NEWS SPORTCRICKET
NEWS SPORTCRICKET

NEWS SPORTCRICKET

00:00-01:37

भारत ने सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

4
Plays
0
Downloads
0
Shares

Transcription

India and Australia are playing the fourth T20 match in Raipur. India had won the first two matches of the series but faced defeat in the third match due to Maxwel's century. India aims to win the fourth match and take control of the series, while Australia wants to level it. Both teams have made several changes in their lineups. India has replaced four players, while Australia has made five changes. भारत और अस्ट्रेलिया, इंडिया वेरसिस अस्ट्रेलिया, फौर्थ टी ट्वैंटी के बीच चौथा टी ट्वैंटी रायपूर में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टी ट्वैंटी सीरीज में कांटे की तक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय टीम ने इस सीरीज का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया था, लेकिन तीसरे टी ट्वैंटी में मैक्सवेल की शत्किय पारी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम चोथे टी ट्वैंटी को जीत कर सीरीज पर कबजा जमाना चाहेगी, वहीं औस्ट्रेलिया सीरीज में दो स दो से बराबरी पर आना चाहेगी। मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। दोनों टीमें कई सारे बदलाव के साथ उतरी हैं। सूर्य कुमार यादव ने चार खिलाडियों को मौका दिया है। वहीं मैथ्यू वेड फाइव नए खिलाडियों के साथ उतरे हैं। भारतिय स्कॉड से अर्शदीप सिंग्, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और ईशान किशन को बाहर जाना पड़ा है। उनकी जगह दीपक चाहर, मुकेश कुमार, श्रेयस अईयर और जितेश शर्मा को मौका मिला है। औस्ट्रेलियाई खेमे से चार अन्य खिलाड भारतिय स्कॉड से अरशदीप सिंग्, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और ईशान किशन को बाहर जाना पड़ा है।

Other Creators